नई दिल्ली। कोरोना के कारण तीनों नगर निगमों की चुनाव प्रक्रिया में कई परिवर्तन होंगे। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। वहीं मतदान का समय भी बढ़ाया जाएगा। चुनाव आयोग की कोशिश है कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ चुनाव करवाया जाए।
इससे अप्रैल में होने वाले चुनाव में लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं अधिकारियों का कहना है कि वार्ड स्तर पर मतदान कक्षों की सूची तैयार कर ली गई है। बुधवार से वार्डों के रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में पोलिंग बूथ की सूची का निरीक्षण किया जा सकेगा।
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक तीनों नगर निगम के समस्त 272 वार्डों में 14 हजार से अधिक मतदान कक्ष होंगे। कारोना महामारी के कारण करीब 5 सौ मतदान कक्ष बढ़ाए जा रहे है।