गृह प्रवेश के लिए मार्च में इन दिनों है शुभ मुहूर्त

धर्म। आज से मार्च 2023 की शुरुआत हुई है। जिन लोगों के नए मकान बनकर तैयार हैं, वे गृह प्रवेश कराना चाहते हैं तो उनको जानना चाहिए कि मार्च में गृह प्रवेश के लिए सात दिन ही शुभ मुहूर्त हैं। शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश इसलिए किया जाता है ताकि वह घर परिवार के सदस्यों की उन्नति और खुशहाली में सहायक हो। काशी के ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, मार्च 2023 में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त 1, 8, 9, 10, 13, 16 और 17 तारीख को है। तो आइए जानते हैं कि गृह प्रवेश मुहूर्त का समय क्या है।

गृह प्रवेश मुहूर्त मार्च :-
01 मार्च, बुधवार : गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06:47 बजे से सुबह 09:52 बजे तक।

08 मार्च, बुधवार : गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06:39 बजे से अगले दिन प्रात: 04:20 बजे तक।

09 मार्च, गुरुवार : गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 05:57 बजे से अगले दिन प्रात: 06:37 बजे तक।

10 मार्च, शुक्रवार : गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06:37 बजे से रात 09:42 बजे तक।

13 मार्च, सोमवार : गृह प्रवेश मुहूर्त: रात 09:27 बजे से अगले दिन प्रात: 06:33 बजे तक।

16 मार्च, गुरुवार : गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 04:47 बजे से अगले दिन प्रात: 06:29 बजे तक।

17 मार्च, शुक्रवार : गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06:29 बजे से अगले दिन तड़के 02:46 बजे तक।

गृह प्रवेश के समय करें ये काम :-  
गृह प्रवेश के दिन घर के मुख्य द्वार पर वंदनवार लगाते हैं। इसमें कुश की रस्सी बनाकर आम और अशोक के पत्ते लगाए जाते हैं। इससे पूरे मकान को घेर दिया जाता है ताकि नकारात्मक शक्तियां दूर रहें। इस दिन सबसे पहले गणेश जी की पूजा किया जाता हैं ताकि आपके घर में शुभता बढ़े और जो भी वास्तु दोष आदि हों, वे शीघ्र दूर हो जाएं। फिर गणेश जी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि आपके घर में सुख और समृद्धि आए। घर में स्थिर लक्ष्मी का वास हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *