लो कॉस्ट ट्रेवलिंग के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

यात्रा। कई लोगों को ट्रेवलिंग करना काफी पसंद होता है। ये उनकी फेवरेट हॉबी होती है। ट्रेवलिंग के दौरान खूबसूरत जगहों का दीदार करने से लेकर अलग-अलग एडवेंचर ट्राई करना और लोकल फूड चखना हर किसी को पसंद आता है। हालांकि कई बार बजट कम होने के कारण लोगों को घूमने का प्लान कैंसिल करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो महज पांच से छः हजार में कुछ शानदार जगहों की सैर करके सफर को फुल एन्जॉय कर सकते हैं।

वैसे तो देश की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स की ट्रिप प्लान करना काफी कॉस्टली होता है। मगर बजट कम होने पर कुछ खूबसूरत शहरों को एक्सप्लोर करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते हैं देश के कुछ जगहों के बारे में जहां आप कम पैसों में भी सफर का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं-

हंपी, कर्नाटक:-

बैंगलुरु के आसपास सैर करने के लिए हंपी का ट्रिप प्लान करना आपके लिए बेस्ट होगा। तुंगभद्रा नदी के किनारे बसा हंपी विजयनगर राज्य की राजधानी हुआ करता था। जिसके चलते हंपी में कई खूबसूरत एतिहासिक इमारतें मौजूद हैं। साथ ही दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में भी हंपी का नाम शुमार है।

बिनसर, उत्तराखंड:-

कम बजट में दिल्ली के आसपास घूमने के लिए आप उत्तराखंड में स्थित बिनसर का रुख कर सकते हैं। बिनसर को उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन्स में गिना जाता है। वहीं अल्मोड़ा से महज 24 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद बिनसर महादेव मंदिर और नेशनल पार्क के लिए भी मशहूर है।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश:-

उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी को दुनिया का सबसे प्राचीन शहर माना जाता है। गंगा नदी के किनारे बसा वाराणसी हिंदू और बौद्ध धार्मिक स्थलों के लिए मशहूर है। वाराणसी की सैर के दौरान आप गंगा के खूबसूरत घाटों का दीदार करने के साथ-साथ काशी विश्वनाथ मंदिर और सारनाथ के बौद्ध स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ऋषिकेश, उत्तराखंड:-

देवभूमि उत्तराखंड में मौजूद ऋषिकेश ज्यादातर ट्रैवलर्स की पहली पसंद होता है। ऋषिकेश को देश की योगा कैपिटल भी कहा जाता है। ऋषिकेश की सैर के दौरान आप भव्य गंगा आरती में शिरकत कर सकते हैं। साथ ही बोटिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिग, स्काई डाइविंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर ट्राई करके आप अपने सफर को रोमाचंक बना सकते हैं।

कसोल, हिमाचल प्रदेश:-

हिमाचल प्रदेश में स्थित कसोल देश की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है। कम बजट में हिल स्टेशन घूमने के लिए कसोल का ट्रिप प्लान करना बेहतर विकल्प हो सकता है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित कसोल गांव को दुनिया का मिनी इजरायल भी कहा जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *