मार्च में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें, स्वर्ग जैसी आती है फीलिंग

यात्रा। मार्च घूमने के लिए काफी अच्‍छा महीना होता है। जी हां, इस मौसम में ना तो अधिक गर्मी होती है और ना हाड़ कंपाने वाली सर्दी ही रहती है। ऐसे में यदि आप घूमने के लिए कुछ अच्‍छी जगह ढूंढ़ रहे हैं तो आप देश की कई जगहों को एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं। यहां हम आपको बताते हैं कि आप इस सुहावने मौसम का लुत्‍फ कहां उठा सकते हैं। इन जगहों पर आपको स्‍वर्ग जैसी फीलिंग आएगी।

-अगर आप मार्च में चेरापूंजी की धरती पर पहुंचेंगे तो यहां की आबोहवा आपको खूब भाएगी। दुनिया के सबसे गीली जगह कहा जाने वाला यह शहर समुद्र तल से करीब 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यदि आप यहां घूमने जाएं तो नोहकालकाई झरना अवश्‍य देखने पहुंचें। इसकी ऊंचाई लगभग 1100 फीट है और इसे भारत का सबसे ऊंचा झरना कहा जाता है। चेरापूंजी में एक 200 फीट की चट्टान है, जो पलटी हुई टोकरी जैसी दिखता है। पहाड़ियों और मैदान के बीच खड़े यह चट्टान को देखना एक वाकई कमाल का लगता है। यहां का नजदीकी एयरपोर्ट गुवाहाटी है और यहां से आप टैक्सी लेकर चेरापूंजी पहुंच सकते हैं।

-हरे-भरे पहाड़ और चाय के बागानों से घिरा मुन्नार, हनीमून से लेकर फैमिली, हर ट्रिप के लिए काफी पसंद किया जाता है। इसकी खूबसूरती किसी को भी दीवाना कर देती है। मुन्नार के आसपास कई ऐसे दिलचस्प जगहें हैं जहां आप प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकते हैं। यहां आएं तो इको प्वाइंट, एरविकुलम नेशनल पार्क और कुंडला झील जैसी विशेष जगहों पर अवश्‍य जाएं। मुन्नार के नज़दीक मरायूर में दा डोलमेन और रॉक पेंटिंग्स और टी म्यूजियम भी है जो शहर के सबसे बड़े टी एस्टेट में से एक है।

मार्च के महीने में ऋषिकेश की सैर बहुत मजेदार हो सकता है। शानदार मौसम में यहां रिवर राफ्टिंग से लेकर दूसरे एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ आप आसानी से उठा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां का त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन आश्रम, बीटल्‍स आश्रम, नीर ग़ढ़ झरना जैस लोकप्रिय पर्यटन स्‍थलों का भी दीदार कर सकते हैं। दुनिया की योग राजधानी के रूप में मशहूर इस जगह पर आप योग और ध्यान भी सीख सकते हैं।

-पड़ाहों और घने जंगलों से घिरा हिल स्टेशन दार्जिलिंग काफी मजेदार जगह है।   यहां आप टी एस्टेट (चाय के बगान), मोनेस्ट्री, बतासिया गार्डन, कंचनजंगा व्यू पॉइंट, महाकाल मंदिर, तेनजिंग रॉक, रोप वे और दुनिया का 14वां और भारत का सबसे ऊंचाई पर मौजूद घूम रेलवे स्टेशन का नजारा ले सकते हैं। दार्जिलिंग आएं तो आप कुसॉन्ग और भारत-नेपाल का बार्डर मिरिक अवश्‍य देखें। यहां पर आप टॉय ट्रेन का मजा भी ले सकते हैं। दार्जिलिंग का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा एयरपोर्ट है जो दार्जिलिंग से 124 किमी की दूरी पर स्थित है। जबकि आप यहां के निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी आकर भी पहुंच सकते हैं।

-अरुणाचल प्रदेश का बर्फ से ढंका तवांग क्षेत्र मार्च के महीने में काफी खूबसूरत हो जाता है। यह भीड़ से दूर की जगह है जहां की यात्रा वाकई जीवनभर लोगों की यादों में रहती है। यहां का ऑर्किड ब्‍लूम आपको मार्च के महीने में देखने को मिलेगा। इसके लिए आप टिपी ऑर्किड अभयारण्य जा सकते हैं। इसके अलावा भी आप यहां कई जगहों की सैर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *