फैशन। सर्दी का मौसम आ गया है। इन दिनों देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ऐसी ठंड में हाथ और पैरों की उंगलियां सुन्न और ड्राई हो जाती हैं। ऐसे मौसम में यदि उंगलियों का ध्यान न रखा जाए तो दर्द और सूजन की समस्या भी हो सकती है। उंगलियों को गर्म और सुरक्षित रखने के लिए विंटर ग्लव्स का प्रयोग किया जा सकता है। इनदिनों मार्केट में कई तरह के वूलन ग्लव्स उपलब्ध हैं जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड फिंगरलेस ग्लव्स की है। ये ग्लव्स देखने में तो स्टाइलिश होते ही हैं साथ ही इसकी ग्रिप काफी मजबूत होती है। जो लोग बाइक या स्कूटी चलाते हैं उनके लिए ये आइडियल हो सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में–
फिंगरलेस ग्लव्स:-
कई लोग सर्दियों में भी स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना चाहते हैं। सर्दियों में हाथों को आकर्षक बनाने के लिए फिंगरलेस ग्लव्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन ग्लव्स को पहनने से उंगलियां खुली रहती हैं लेकिन हथेलियां ग्लव्स से ढकी रहती हैं। इन ग्लव्स को पहनने का एक फायदा ये है कि इसे पहनने के बाद ड्राइविंग, लिखना और मोबाइल चलाना आसान हो जाता है।
वुलन ग्लव्स:-
वुलन ग्लव्स सबसे स्टाइलिश और आरामदायक होते हैं। वूल के बने ये ग्लव्स पूरे हाथ को कवर कर सकते हैं और उंगलियों को गर्म रखने में मदद करते हैं। इनदिनों मार्केट में प्रिंटेड वुलन ग्लव्स काफी ट्रेंड में हैं। यदि शिमला या मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन्हें कैरी करना न भूलें।
लेदर ग्लव्स:-
लेदर ग्लव्स काफी आकर्षक लगते हैं। ये ग्लव्स कोट और जीन्स के साथ पहनने में अच्छे लगते हैं। लेदर ग्लव्स काफी मोटे और गर्म होते हैं। इसके अंदर थर्मल लगा होता है जो उंगलियों को गर्म रख सकता है। स्कूटी और बाइक चलाने वाले अधिकतर लोग इसका प्रयोग करते हैं।
वर्क वाले ग्लव्स:-
वर्क वाले ग्लव्स किसी पार्टी या ओकेजन में पहने जा सकते हैं। ये काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। कई ग्लव्स में स्टोन और एम्ब्रॉयडरी भी होती है। ये कई कलर्स में मिल जाते हैं जिसे ड्रेस की मैचिंग के अनुसार पहना जा सकता है। सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए विंटर ग्लव्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये कई डिजाइन और प्रिंट में आते हैं।