ये हिल स्‍टेशन है भीड़भाड़ से अलग और शांत…

यात्रा। आजकल छुट्टीयों में हिल स्टेशन पर पहुंचने के क्रेज़ तेज़ी से बढ़ा है। अगर आप मनाली-शिमला जैसी जगहों पर घूम कर आ चुके हैं और किसी नए हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, तो आप कॉमन हिल स्टेशन से हटकर कुछ ऑफ बीट जगहों पर जाएंगे, तो आपको सुकून और शांति मिलेगी। हसीन नज़ारों के बीच आप यकीनन बेहद अच्छा महसूस करेंगे। हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वो है बैतूल। बैतूल मध्य प्रदेश का एक हिल स्टेशन है। यह सतपुरा की चोटियों के नजदीक है। आइए जानते हैं बैतूल ट्रिप से जुड़ी पूरी डिटेल्स के बारे में-

– बैतूल की पहाड़ियों पर मुक्तागिरी नाम का जैन मंदिर है। यहां घुमा जा सकता है और इस मंदिर से काफी सुंदर-सुंदर पहाड़ों के नजारे देख सकते हैं।

– बैतूल का सबसे मुख्य और प्रसिद्ध मंदिर बालाजी पुरम मंदिर है। 15 एकड़ में फैला हुआ यह मंदिर आज के समय के आर्किटेक्चर को भी मात देता है। इसलिए बैतूल जा रहे हैं, तो यहां जरूर जाएं।

– कुकृखमला, सोना घाटी और मलताई, शपना वॉटर रिजर्वायर जैसी जगहों पर जा कर भी नेचर के नज़ारों का मज़ा ले सकते हैं।

कैसे पहुंचें:-
यहां  का नजदीकी एयरपोर्ट डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर एयरपोर्ट है। यहां ट्रेन से भी पहुंचा जा सकता है। नजदीक रेलवे स्टेशन का नाम बेतुलिस है। अगर प्राइवेट व्हीकल या फिर बस आदि से बाय रोड आ रहे हैं तो बैतूल वारुद, इटारसी और अचलपुर से घिरा हुआ है और जगहों पर ठंड होती है, तो आपको पैकिंग भी उसी हिसाब से करने की ज़रूरत पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *