टेक्नोलाजी। भारत में Vivo X80 सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। 18 मई को Vivo X80 सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत Vivo X80 व X80 Pro जैसे प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।
Vivo X80 सीरीज की कीमत के बारे में वास्तिवक जानकारी, तो लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी, लेकिन एक लीक रिपोर्ट के अनुसार Vivo X80 की शुरुआती कीमत 56,990 रुपये हो सकती है। 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ इस फोन को पेश किया जा सकता है।
Vivo X80 Pro में 6.78 Inch Quad HD+ AMOLED Display है जिसका रेजोल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। स्मार्टफोन android 12 OS पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी की OriginOS की अपनी layer है।
Vivo X80 Pro Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 Chipset पर काम करता है, इसमें 12 जीबी रैम दिया गया है। स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 256GB और 512GB में आता है।
इसमें ज़ीस ऑप्टिक्स द्वारा संचालित क्वाड रियर कैमरा है। स्मार्टफोन के कैमरे में पहले सैमसंग जीएनवी सेंसर के साथ 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 12MP का 50mm 2X पोर्ट्रेट और 8MP का 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है।
फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर है। Vivo X80 Pro भी कंपनी की अपनी वी1+ कस्टम चिप के साथ आता है जो कम रोशनी की स्थिति में बेहतर फोटो खिचने का दावा करता है।
Vivo X80 Pro एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी68 रेटिंग से लैस है जो इसे धूल और पानी प्रतिरोधी बनाता है। स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी है जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है।