टेक्नोलॉजी। ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A17 को लॉन्च कर दिया है। Oppo A17 एक बजट फोन है जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo A17 को फिलहाल मलेशिया में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी लॉन्चिंग की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Oppo A17 के साथ मीडियाटेक हीलियो Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है।
कीमत:-
Oppo A17 की कीमत 599 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 10,600 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। Oppo A17 को लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन:-
Oppo A17 में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1.1 है। Oppo A17 में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसके साथ मीडियाटेक Helio P35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
कैमरा:-
ओप्पो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी:-
Oppo के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। Oppo A17 में 5000mAh की बैटरी है और इसका कुल वजन 189 ग्राम है।