टेक्नोलॉजी। सैमसंग ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13 और Galaxy M13 5G को भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। Samsung Galaxy M13 में 6000mAH और Samsung Galaxy M13 5G में 5000mAH की बैटरी है। सैमसंग का Samsung Galaxy M13 5G 5जी 12 बैंड सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन भारत में 14 जुलाई को लॉन्च होगा।
Samsung Galaxy M13 5G की कीमत:-
Samsung Galaxy M13 और Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 सीरीज के सक्सेसर हैं जिसे पिछले साल मार्च में 11,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत भी इसी के आस-पास रहने की संभावना जताई जा रही है।
Samsung Galaxy M13 5G की स्पेसिफिकेशन:-
Samsung Galaxy M13 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 15W का चार्जिंग सपोर्ट और साथ में ऑटो डाटा स्विचिंग फीचर भी देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। Samsung Galaxy M13 5G की रैम को Ram+ फीचर्स के साथ 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि Samsung Galaxy M33 को 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसे microSD कार्ड के द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है।
कैमरा:-
50 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसन मिलेगा। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy M13 5G की बैटरी:-
सैमसंग के Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G (12 5जी बैंड), Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।