महाराष्ट्र। कोरोना की तीसरी लहर कुछ थमी, तो तमाम सरकारों और आम लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अब एक और खतरा सामने आ गया है। इस बार खतरा बर्ड फ्लू का है। बर्ड फ्लू का यह खतरा महाराष्ट्र से सामने आ रहा है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले शाहपुर तहसील के बेहलोली गांव की एक पॉल्ट्री फार्म में अचानक करीब 100 मुर्गियों के मरने से हड़कंप मच गया है। अचानक 100 मुर्गियों के मृत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है।
इस संबंध में ठाणे जिले के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर राजेश जे ने बताया कि मृत मुर्गियों के सैंपल लेकर उन्हें पुणे की लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है, कलेक्टर राजेश जे ने बताया कि अगले कुछ दिनों में इस पॉल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में करीब 25 हजार पक्षियों को मारा जाएगा। जिले के पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू के खतरे से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।