वाराणसी। विधानसभा चुनाव के लिए वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में नामांकन का आज यानि गुरुवार को अंतिम दिन है। सभी जिलों के कलक्ट्रेट पर 17 फरवरी को प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी पर्चा भरेंगे। इसमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी सपा और बसपा के होंगे, वहीं अन्य दलों समेत कई निर्दलीय भी नामांकन करेंगे।
गुरूवार को बड़ी संख्या में नामांकन को आने वाले प्रत्याशियों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। वाराणसी में बुधवार को डीएम और पुलिस अधिकारियों ने नामांकन स्थल का जायजा लिया और नामांकन में कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम का खाका खींचा। गुरुवार शाम तीन बजे के बाद नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को होगी। नाम वापसी के लिए आखिरी तिथि 21 फरवरी तय की गई है। इसी दिन कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे इस बात की भी पुष्टि हो जाएगी। इसके बाद मतदान सात मार्च को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।