उत्तर प्रदेश। गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कौशाम्बी पहुंचे। जहां उन्होंने कौशाम्बी महोत्सव का शुभारंभ कर 117 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम योगी ने बीजेपी सरकार की योजनाएं गिनाने के साथ ही विपक्ष और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कंगाल पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार विकास कर रहा है। बीते 3 वर्षो से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान के अंदर रोटी के लाले पड़ रहे हैं। आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है कि सरकारें कैसे चलनी चाहिए।
उन्होने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का जिक्र करते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत, नगर निकाय, जनपद को अपने स्थापना दिवस को मनाना चाहिए। मैं 2018 में यहां (कौशाम्बी) आया था और आज फिर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ आया हूं। यह उत्साह अपनी परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाने का भी है।