नई दिल्ली। महिला विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही इस मैच के जरिए अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगी। हालांकि आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी नजर आता है।
दोनों के बीच अब तक कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने सभी 10 मुकाबले जीते हैं। वहीं, महिला वनडे विश्व कप में दोनों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भी भारत ने तीनों मैच जीते हैं। भारतीय टीम रविवार को इस बढ़त को कायम रखने उतरेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम इतिहास को बदलना चाहेगी।
ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी। हालांकि पिछले साल पुरुष टी-20 विश्व कप में जो कुछ भी हुआ था, उससे यह कह सकते हैं कि क्रिकेट में आंकड़ों का किरदार बहुत कम होता है। भारतीय पुरुष टीम को तब पाकिस्तान के हाथों विश्व कप में पहली बार हार का सामना करना पड़ा था। महिला टीम इस हार का बदला भी लेना चाहेगी।