पर्यटक बैलून में बैठकर निहारेंगे काशी का सौंदर्य

वाराणसी। बाबा की नगरी काशी में होने वाला बैलून उत्सव पर्यटन को नया आसमान देगा। यह बैलून उत्सव 17 से 20 जनवरी तक आयोजित होगा। इस बैलून उत्सव में एससीओ देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पर्यटन विभाग ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है।

उप निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव के अनुसार बैलून उत्सव में 10 विदेशी और दो देसी पायलट हॉट एयर बैलून उड़ाएंगे। पर्यटन विभाग ने इस बार इटली, पोलैंड, यूके, यूएस, फिनलैंड के पायलटों को आमंत्रित किया है। प्रतिदिन 11 हॉट एयर बैलून उड़ान भरेंगे। जबकि एक रिजर्व में रहेगा। उड़ान के लिए तीन स्थान प्रस्तावित हैं। इनमें एक गंगा पार डोमरी, दूसरा सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल परिसर कमच्छा और तीसरा संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा है।

बैलून उत्सव में शामिल होने आ रहे एससीओ देशों के प्रतिनिधि हॉट एयर बैलून में बैठकर आसमान से काशी के सौंदर्य को निहारेंगे। काशी में पर्यटक अर्द्धचंद्राकार घाटों की मनारेम आभा देखेंगे। इसके लिए पर्यटकों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *