नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को 100 लो-फ्लोर वातानुकूलित सीएनजी और एक प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। क्लस्टर योजना के तहत शुरू की गईं ये बसें पैनिक बटन और जीपीएस जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। इन बसों के आने के बाद अब दिल्ली परिवहन के बेड़े में सात हजार बसें हो गई हैं।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इन बसों को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि यह बसें दिल्ली सरकार की क्लस्टर योजना के तहत शुरू की गई हैं। इन बसों में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है। बसों में पैनिक बटन के साथ जीपीएस भी है। यह बसें दिव्यांगों के लिए भी बेहद अनुकूल हैं।