दो धमाकों से दहला ऊधमपुर…

ऊधमपुर। ऊधमपुर में आठ घंटे के अंदर दो बसों में धमाका होने से पूरा शहर दहल गया है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं। देर रात और तड़के बसों में धमाके होने से अफरा-तफरी मच गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रदेश के दौरे से पहले शहर में धमाके होने से सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री तीन से पांच अक्‍टूबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

बुधवार रात धमका उधमपुर में सैन्य चौकी के पास पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में हुआ, जिसमें दो बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके बाद गुरुवार तड़के ऊधमपुर बस स्टेंड पर एक अन्य बस में धमाका हुआ। मौके पर सुरक्षाबलों के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां पहुंच गई हैं। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते भी बारीकी से जांच कर रहे हैं।

प्रथम दृष्टया इसे आतंकी साजिश माना जा रहा है। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके को घेरकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऊधमपुर में पुराने हाईवे पर टीसीपी दोमेल क्षेत्र में बैगड़ा पेट्रोल पंप पर एक मिनी बस समेत छह बसें खड़ी थीं। रोज की तरह बसंतगढ़ रूट की बस (जेके14डी-6857) शाम छह बजे खड़ी हुई थी और रात 10.30 बजे इस बस में जोरदार धमाका हुआ। बस और पास ही खड़ी मिनी बस (जेके14जी-5147) का एक हिस्सा भी चकनाचूर हो गया।

बस कंडक्टर सुनील सिंह और मिनी बस कंडक्टर विजय कुमार घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के आवासीय इलाकों में इमारतों में भी कंपन महसूस की गई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के आला अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।

पेट्रोल पंप के ठीक सामने सेना की चौकी भी है। खुफिया एजेंसियां और पुलिस आतंकी हमले के एंगल से इनकार नहीं कर रहे हैं। हालांकि अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है। वहीं, इससे कुछ घंटे पूर्व ही नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले में एक महिला को चार किलो आईईडी के साथ पकड़ा गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *