यूके की विदेश सचिव और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच कई मुद्दों पर हुई वार्ता
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में कहा कि हमारे क्षेत्र में, हमारे आस-पास के क्षेत्र में कई भूराजनीतिक और राजनीतिक गतिविधियां हुई हैं, इनमें से कुछ हमारे लिए चिंता का विषय हैं तो कुछ आपके लिए। कुछ ऐसे बड़े मुद्दे भी हमारे सामने हैं कि कोविड से कैसे निपटा जाए, इसके स्वास्थ्य, राजनीति और आर्थिक परिणामों पर भी ध्यान देना होगा। वहीं यूके की विदेश सचिव एलिजाबेथ ट्रस ने कहा कि मुझे विदेश सचिव के रूप में इस बैठक को अपनी प्रारंभिक प्राथमिकताओं में से एक बनाने और वास्तव में हमारी दूसरी बैठक को एक साथ करने में प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि हम भारत के साथ अपनी साझेदारी को बहुत अहम मानते हैं। आप मुक्त उद्यम और स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं। ट्रस ने कहा कि मैं समझती हूं कि यह बहुत जरूरी है कि हमारे जैसे देश भविष्य के लिए हमारी साझी योजना पर मिलकर काम करें। हमारे पास कई क्षेत्रों में अपने संबंधों को और बेहतर बनाने का एक बड़ा अवसर है, फिर चाहे वह सुरक्षा व रक्षा क्षेत्र हो, तकनीकी का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का। कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर एलिजाबेथ ट्रस ने कहा कि यह हमारे दो देशों के बीच गठबंधन का एक बड़ा क्षेत्र है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके का उत्पादन यहां सीरम संस्थान में किया जा रहा है। कॉप 26 से पहले पर्यावरण पर अपनी विशेषज्ञता साझा करने जैसे क्षेत्रों के साथ हम मि लकर और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।