अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप: कप्तान सहित कई खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित…

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 174 रनों से हरा दिया। गौरतलब है कि भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल, उप कप्तान शेख रशीद और टीम के उनके चार साथी कोरोना पाजिटिव होने के कारण बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप के ग्रुप-बी मैच में नहीं खेल पाए। धुल और रशीद के अलावा बल्लेबाज आराध्य यादव, वासु वत्स, मानव परख और सिद्धार्थ यादव भी संक्रमित पाए गए हैं। जिसके कारण भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ बामुश्किल 11 खिलाडि़यों को उतार पाई।

आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। ओपनर अंगकृष रघुवंशी (79) और हरनूर सिंह (88) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी से भारत ने बुधवार को यहां अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप-बी मैच में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 307 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया। इनके अलावा राज बावा (42) और निशांत सिंधू (36) ने उपयोगी योगदान दिया। राजवर्धन हेंगरगेकर ने अंत में 17 गेंद में पांच छक्के और एक चौके से नाबाद 39 रन की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *