नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से विदेश जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। हालांकि टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने भारत में सिम कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है। जिससे इंटरनेशन रोमिंग वाले ग्राहकों को पहले के मुकाबले काफी सुविधा हो जाएगी। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सिफारिशों के आधार पर दूरसंचार विभाग ने सिम कार्ड के नियमों में बदलाव को हरी झंडी दी है। नए नियमों के तहत भारत में विदेशी ऑपरेटररों के इंटरनेशनल रोमिंग सिम कार्ड, ग्लोबल कॉलिंग कार्ड्स की सेल किए पर एनओसी जारी करने के नियमों और शर्तों में बदलाव कर दिया है। दूरसंचार विभाग ने ग्राहकों की शिकायत के समाधान के लिए बिलिंग का प्रावधान किया है। इससे शिकायत के निवारण में मदद मिलेगी।