नई दिल्ली। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने देश की पहली मोबाइल बायोसेफ्टी लैब (बीएसएल-3) का नासिक में उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने कहा कि यह देश के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बड़ी मजबूती प्रदान करेगी।
25 करोड़ की लागत वाली इस मोबाइल लैब को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और मुंबई स्थित जैव-सुरक्षा उपकरण निर्माता क्लेनजाइड्स ने मिलकर तैयार किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में चार और लैब खोली जाएंगी। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए अब तक का सबसे बड़ा 64000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार लगातार ऐसी सुविधाएं देने के प्रयास कर रही है। इस मौके पर आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि बीएसएल-3 लैब न सिर्फ भारत, बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया में अपने तरह की अनोखी सुविधा है।