जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ने व प्रवासी श्रमिकों की टारगेट किलिंग के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान ने अपनी गतिविधियां नहीं रोकी तो भारत को आरपार की लड़ाई लड़ना चाहिए, ताकि सबक सिखाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए। इस बारे में वह बीसीसीआई के सचिव जय शाह से बात करेंगे। केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अठावले ने कहा कि जम्मू कश्मीर में प्रवासी श्रमिकों और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान घाटी में विकास नहीं होने देना चाहता है। टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला तय कार्यक्रम के मुताबिक 24 अक्तूबर को दुबई में खेला जाएगा। अठावले से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने भी क्रिकेट मैच का विरोध किया है। उधर, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी किसी दूसरी टीम के साथ मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकती है।