नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए और एनए I परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद आयोग ने मार्क्स रिलीज कर दिए है जिसकाे संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज कर दिया गया हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना अंक चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी जिसके बाद अभ्यर्थियों को नंबर का पीडीएफ दिखने लगेगा। जिसमें वह अपने स्कोर को देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी चाहे तो मार्क्स चेक करने के लिए सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर उपलब्ध व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं और “उम्मीदवारों के अंक” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। अंक की जांच के लिए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लेकर अपने पास रख लें। अगर एनडीए और एनए I परीक्षा परिणाम की जांच में कोई भी विसंगति पाई जाती है, तो उम्मीदवार यूपीएससी हेल्प डेस्क से 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। वहीं इस साल परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों की बात करें तो ओमकार आशुतोष ने परीक्षा में टॉप किया है।