उत्तराखंड के लिए मल्टी विलेज स्कीम को मिली मंजूरी
उत्तराखंड। जल जीवन मिशन के नेशनल कमेटी की बैठक में उत्तराखंड के लिए मल्टी विलेज स्कीम को मंजूरी दी गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक जलापूर्ति योजनाएं शामिल हैं। इस स्कीम में राज्य के लिए कुल 267 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी गई है। राज्य के कुल छह जिलों के 2,300 से अधिक गांवों में नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य है। जल शक्ति मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड वर्ष 2022 तक कुल 15.18 लाख ग्रामीण घरों तक नल से जलापूर्ति करने लगेगा। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड को 2020-21 के लिए जल जीवन मिशन के तहत 1,443.80 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद मुहैया कराई गई थी। राज्य स्तर पर मंजूरी कमेटी का गठन करने का प्रविधान किया गया है, जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। यह केंद्र सरकार की नामित कमेटी के तौर पर काम करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप देश के गांवों के हर घर तक नल से जल की आपूर्ति करना है, जिसके लिए सरकार का जल जीवन मिशन काम कर रहा है।