उत्तराखंड। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से तीन दिवसीय आईटीएम का समापन हो गया। इस मार्ट में उत्तराखंड को होम स्टे और पर्यटन निवेश प्रोत्साहन में सर्वश्रेष्ठ स्टाल पुरस्कार मिला है।
अंतिम दिन विभिन्न राज्यों से आए पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों को घरेलू और अन्य पर्यटन संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई। राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित इंडिया ट्रेवल मार्ट में ट्रेवल एंड टूरिज्म विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
अंतिम दिन ट्रेवल एजेंटों, पैन इंडिया के टूर संचालकों, उत्तराखंड और गुजरात पर्यटन के अधिकारियों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों राज्यों ने घरेलू और साहसिक पर्यटन की संभावनाओं के रूबरू कराया। समापन पर उत्तराखंड पर्यटन को होम स्टे, साहसिक और पर्यटन निवेश प्रोत्साहन में उत्तराखंड,
धोलावीरा और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए गुजरात को सर्वश्रेष्ठ स्टाल पुरस्कार से नवाजा गया। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के उपनिदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के लिए पहले से तय गंतव्य को विकसित करने पर लगातार काम किया जा रहा है। पर्यटकों के लिए यात्रा को और अधिक मनोरंजक व परेशानी मुक्त बनाना है।