नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल ने इतिहास रच दिया है। 19 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। गुवाहाटी में दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए यश ढुल ने तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली।
यश ढुल अब रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनके अलावा नारी कांट्रेक्टर (152 & 102) ने गुजरात के लिए 1952/53 में और विराग अवाते (126 और 112) ने महाराष्ट्र के लिए 2012/13 में यह कारनामा किया था।
यश ढुल ने इससे पहले पारी की शुरुआत करते हुए पहले दिन 18 चौके की मदद से 150 गेंदों में 113 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में वह 202 गेंदों में 113 रन बनाकर नाबाद रहे। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यश अब रणजी ट्रॉफी के एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दिल्ली के 7वें क्रिकेटर बन गए हैं।
यश ढुल ने इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में कोविड की वजह से शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रहने के बाद जोरदार वापसी की थी। विश्व कप में उन्होंने चार पारियों में 76 की औसत से 229 रन बनाए।