विभिन्न पदों के लिए भारतीय नौसेना ने निकाली भर्तियां…

नौकरी। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय नौसेना ने खेल कोटे के आवेदकों के लिए नाविक भर्ती से जुड़ी अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना नौसेना के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। यह भर्ती मैट्रिक रिक्रूट (एमआर), आर्टिफिसर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) के पदों के लिए है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। क्या है योग्यता मानदंड:- भारतीय नौसेना ने यह अधिसूचना एथलेटिक्स, एक्वेटिक्स, बास्केट बॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, कलात्मक जिमनास्टिक, तलवारबाजी, गोल्फ,टेनिस, कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग, निशानेबाजी, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, स्क्वैश, नौकायन और विंड सर्फिंग में अंतरराष्ट्रीय/जूनियर या सीनियर नेशनल चैंपियनशिप/सीनियर स्टेट चैंपियनशिप/ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए जारी की है। कब तक कर सकते हैं आवेदन:- इच्छुक उम्मीदवारों के पास 25 दिसंबर 2021 तक नौसेनिक के पदों पर आवेदन करने का अवसर है। उम्मीदवार पात्रता, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड के जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर सकते हैं। आवेदनकर्ताओं को यहां पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना के लिए जरिए सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। उम्मीदवार दिए गए फॉर्मेट के अनुरूप सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़कर आवेदन पत्र भरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *