महाराष्ट्र। महाराष्ट्र सरकार वीर सावरकर जन्मदिवस को ‘स्वतंत्रवीर गौरव दिवस’ के तौर पर मनाएगी। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट किया कि अब 28 मई को स्वतंत्रवीर सावरकर गौरव दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इस दिन राज्य भर में स्वतंत्रता सेनानी विनायक सावरकर के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए विविध कार्यक्रम किए जाएंगे। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में सावरकर का बहुत बड़ा योगदान है। उनके बलिदान को स्मरण करते हुए उनके सम्मान में यह विशेष दिन मनाया जाएगा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के उद्योगमंत्री उदय सामंत ने इस बात का प्रस्ताव रखा था।