टेक्नोलॉजी। वीवो ने घरेलू मार्केट में अपने नए फोन Vivo Y76s -t1 को लॉन्च कर दिया है। Vivo Y76s -t1 के साथ 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में Dimensity 700 प्रोसेसर है। Vivo Y76s (t1) के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo Y76s को पिछले साल नवंबर में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया था।
Vivo Y76s –t1 version की कीमत :-
इसकी शुरुआती कीमत करीब 21,800 रुपये है। Vivo Y76s -t1 को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में भी पेश किया है, हालांकि इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। Vivo Y76s -t1 version को डायमंड व्हाइट, गैलेक्सी व्हाइट और स्टेरी नाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
Vivo Y76s –t1 version की स्पेसिफिकेशन :-
Vivo Y76s -t1 version में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित FunTouch OS UI है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। Vivo Y76s -t1 की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है।
Vivo Y76s –t1version का कैमरा :-
इसमें दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Vivo Y76s -tl) में 4100mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन का वजन 175 ग्राम है।