Vrindavan : वृंदावन के प्रसिद्ध श्रीबांकेबिहारी मंदिर में फूल बंगले का जाल रस्सी कटने से लटक गया। उस समय मंदिर में हड़कंप मच गया। हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई। लेकिन लोगों के हाव-भाव देख के कहा जा सकता है कि सब काफी घबराए हुए और चिंतित थे।
श्रीबांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के लिए फूल बंगले सजाए जा रहे हैं। इस दौरान मंदिर में फूल बंगला सजाया गया था। शाम को अचानक फूल बंगले का जाल लटक गया। जिसके कारण श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुतबिक, मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकालकर जाल को सही किया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को घातक नुकसान नही हुआ। जानकारी के अनुसार फूल बंगले के जाल को रस्सियों से बांधा जाता है। आशंका है कि बंदरों द्वारा रस्सी काटे जाने के कारण फूल बंगले का जाल लटक गया। हालांकि इसमें किसी श्रद्धालु को कोई चोट नहीं आई।
इसे भी पढ़ें :- DDA Job 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में कंसल्टेंट की निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि