यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्‍ली। देश के उत्तरी राज्यों में मानसून मेहरबान है। यूपी के 32 जिलों में गुरुवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, बिहार, झारखंड के अलावा असम के कुछ हिस्सों, नागालैंड और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक  दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान के साथ ही गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में एक दो जगह हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों और तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। 4 और 5 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले एक दो दिनों में तमिलनाडु और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी तेज बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में येलो अलर्ट:-
मौसम विभाग ने यूपी के 32 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। येलो अलर्ट वाले 32 जिले हैं- शामली, मुज्जफरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, कानपुर देहात, कानपुर शहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, जालौन, हमीरपुर, महौबा, झांसी और ललितपुर।

देश में अब तक औसत से आठ फीसदी ज्यादा वर्षा:-
देश में अब तक औसत से आठ फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। लेकिन, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों में बारिश कम हुई है। जुलाई महीनें में देशभर में अच्छी बारिश हुई। गुजरात और महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात भी बने। जुलाई अंत तक देश में आठ फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है। अगस्त में भी अच्छी वर्षा का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *