हमने अपनी गतिविधियों को विस्तार देने का लिया है निर्णय: दत्तात्रेय होसबाले
कर्नाटक। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि वह मार्च 2024 तक देश के सभी विकास खंडों तक पहुंचने की तैयारी में है। इस बात की जानकारी आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने दी। कर्नाटक के धारवाड़ में चल रही अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक संपन्न होने के बाद तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान होसबाले ने कहा कि हमने अपनी गतिविधियों को विस्तार देने का निर्णय लिया है। वर्तमान में 6483 विकास खंडों में से 4683 में हमारी उपस्थिति है। हालांकि हम मार्च 2024 तक भारत के सभी विकास खंडों तक पहुंचना चाहते हैं। होसबाले ने कहा कि इन राज्यों में पहुंचने के बाद स्थानीय प्रचारकों को संबंधित राज्यों में संघ के विस्तार के लिए योजना बनानी होगी। संघ की गतिविधियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि रोजाना 34,000 स्थानों पर शाखाएं चलाई जा रही हैं, जोकि कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित हुई थीं। संघ नेता ने कहा कि दैनिक शाखाएं, साप्ताहिक शाखाएं, पखवाड़ा और मासिक शाखाओं को मिलाकर 55,000 स्थानों पर संघ शाखाओं का संचालन होता है। वहीं संघ ने उन लोगों से भी अपील की है जो देश भर में इसके आधार का विस्तार करने के लिए दो साल तक स्वेच्छा से काम करना और वर्ष 2025 तक सभी विकास खंडों में इसकी उपस्थिति सुनिश्चित करना चाहते हैं। संघ साल 2025 में अपनी शताब्दी मनाएगा। संघ ने धर्म परिवर्तन को लेकर भी अपनी बात रखी। आरएसएस ने कहा कि धर्म परिवर्तन बंद होना चाहिए और धर्म बदलने वालों को इसकी घोषणा करनी चाहिए। संघ ने यह भी कहा कि अगर कोई धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित होता है, तो हम उसका स्वागत करेंगे। आरएसएस ने कहा कि धर्मांतरण को रोका जाना चाहिए और जो लोग धर्म परिवर्तित किए हैं, उन्हें इसकी घोषणा करनी होगी कि उन्होंने धर्मांतरण किया है।