Weather: देश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. मैदानी इलाकों में मानसूनी वर्षा बड़ी राहत लेकर आ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश लगातार जारी है. हालांकि बारिश को लेकर पूरे प्रदेश में शनिवार को अच्छी बारिश के आसार थे लेकिन कई जगह केवल बूंदाबांदी और हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ा. ज्यादातर जगहों पर उमस ने थोड़ा परेशान भी किया. रविवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं.
15 राज्यों में आज रेड व ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने रविवार को भी भारी बारिश को लेकर 15 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, गोवा व कोंकण, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. सिक्किम को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
8 जुलाई तक झारखंड, ओडिशा, बंगाल में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई से 8 जुलाई तक के दौरान झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले 7 दिनों के दौरान देश के अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा के साथ-साथ गरज, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
यूपी के जिलों में भारी बारिश का चेतावनी
फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश को योलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों मे मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना
हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें:-दलाई लामा के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन का बताया प्रतीक