Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, 5 aमई तक तेज हवा के साथ बारिश के आसार

नई दिल्‍ली। दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज कुछ इस कदर बदला कि शनिवार रात से शुरू बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार की सुबह बारिश बंद हुआ लेकिन बादल छाए रहे। दोपहर बाद से फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। बीते सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी लोगों को परेशान करने लगी थी। लेकिन अब पांच मई तक बारिश व तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में तो बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। कल देर रात भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।

मौसम विभाग के अनुसार, एक मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक मई से तीन मई तक तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना है। जबकि उतर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी ओलावृष्टि का अलर्ट है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *