नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में तो आपको पता ही होगी की इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक खाते में तीन समान किस्तों में सालाना 6000 रुपये भेजती है। आपकों बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आखिरी किस्त 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। योजना के तहत यह 10वीं किस्त थी। अब इसकी 11वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जानी है।
यह किस्त कब भेजी जानी है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, अगर कुछ फैक्ट्स को देखतें हुए कहें तो ये किस्त संभव है कि इस महीने के अंत तक या फिर अगले महीने की शुरुआत में आ जाएगी।
आपको ये बता दें कि सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दी है। जिसकी अंतिम तारीख 31 मई है। जिन लाभार्थियों ने ईकेवाईसी अपडेट नहीं की है, वह इसे जल्द कर लें। नहीं तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे।