शीतकालीन स्कूलों में 17 दिसंबर से होंगी परीक्षाएं…
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं 17 दिसंबर से शुरू करेगा। तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होंगी। शिक्षा बोर्ड ने तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी की है। यह परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होंगी। परीक्षा के दौरान कोविड-19 नियमों की पालना करना अनिवार्य होगा, जबकि परीक्षार्थियों व स्टाफ को फेसमास्क पहनना जरूरी होगा।
प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 17 से 27 दिसंबर तक चलेंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह के सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा।