कुश्ती प्रतियोगिता 9 मार्च को

गोरखपुर। उतर प्रदेश के गोरखपुर जिला के पिपरौली ब्लॉक केसरी, ब्लॉक कुमार और ब्लॉक बीर अभिमन्यू और विराट कुश्ती प्रतियोगिता और कुश्ती दंगल 9 मार्च को सेवई बाजार के पावर हाउस के बगल में 11.00 बजे से होगा। प्रतिभागी पिपरौली ब्लॉक के 63 ग्राम पंचायतो के निवासी ही होना चाहिए वजन पिपरौली ब्लॉक बीर अभिमन्यू के लिए 60 kg से ऊपर नही होना चाहिए और पिपरौली ब्लाक कुमार के लिए 70 kg से ऊपर नही होना चाहिए।

पिपरौली ब्लाक केसरी के लिए 70 kg से 120 kg तक होना चाहिए। इस दंगल प्रतियोगीता के कोच एन आईस कोच ओमकार यादव राष्ट्रीय पहलवान, एन आईस कोच रामाकान्त राष्ट्रीय पहलवान, आरपीएफ कोच वीरेंद्र यादव और दंगल संचालन राष्ट्रीय पहलवान शैलेस पहलवान करेंगे। कुश्ती दंगल में उत्तर प्रदेश केसरी राष्ट्रीय पहलवान भोरिक यादव राष्ट्रीय पहलवान वकील यादव अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान अमर नाथ यादव यूपी केसरी, ओमप्रकाश पहलवान, राष्ट्रीय पहलवान अजहर उर्फ गोलू, रामा संकर पहलवान, गामा पहलवान, रशीद पहलवान, चंद्र उर्फ गोलू पहलवान, उपेन्द्र पहलवान शामिल है। यह जानकारी राष्ट्रीय पहलवान दंगल प्रतियोगीता के आयोजक सत्यबीर यादव सेवई बाजार ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *