kerala; भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के केरल दौरे के दौरान एक गंभीर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. सबरीमाला मंदिर दर्शन के लिए जा रहे वायुसेना के हेलीकॉप्टर के पहिए प्रमदम राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम के कच्चे कंक्रीट वाले हेलीपैड पर उतरते ही गड्ढे में धंस गए. कई पुलिसकर्मी और अग्निशमन बल के जवान हेलीकॉप्टर के पहियों को छोटे-छोटे गड्ढों से धक्के देकर बाहर निकालते हुए दिखाई दिए. हेलीकॉप्टर के हेलीपैड पर उतरने के बाद ये गड्ढे बन गए.
रात को बना हैलीपेड, दिन में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए प्रमदम को अंतिम समय में तय किया गया था. मंगलवार देर रात ही वहां हेलीपैड बनाया गया था. इसीलिए वह ठीक से सूख नहीं पाया था. पहले राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंबा के पास निलक्कल में होनी थी. लेकिन खराब मौसम की वजह से जगह को बदलकर प्रमदम कर दिया गया.अधिकारी ने बताया, ‘‘कंक्रीट पूरी तरह से जम नहीं पाया था इसलिए जब हेलीकॉप्टर उतरा तो वह उसका भार नहीं संभाल सका और जहां पहिए जमीन को छू रहे थे, वहां गड्ढे बन गए.’’
केरल के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति मुर्मू केरल के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर मंगलवार शाम को तिरुवनंतपुरम पहुंचीं और आज सुबह पथनमथिट्टा जिले के लिए रवाना हुईं, जहां एक पहाड़ी पर सबरीमला मंदिर स्थित है. मुर्मू प्रमदम से सड़क मार्ग से पंबा जा रही हैं जो सबरीमला की तलहटी में स्थित है.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की गोवर्धन पूजा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं