UP: लखीमपुर खीरी के मैगलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक निजी डबल डेकर बस में आग लग गई. यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. ये बस दिल्ली से सीतापुर जा रही थी. बस में करीब 100 यात्री सवार थे. घटना के समय कुछ यात्री बस से नीचे उतर चुके थे. कुछ बस में ही थे. स्थानीय लोगों की तत्परता से यात्रियों की जान बचाई जा सकी.
20 यात्री झुलसे
घटना में करीब 20 यात्री मामूली झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. बस में आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी और यात्रियों का सामान, जिसमें बैग, मोबाइल फोन, नकदी व अन्य कीमती वस्तुएं शामिल थीं, नष्ट हो गया.
बस चालक ने बताया कि वाहन का इंजन पहले से ओवरहीट हो रहा था. आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. घटना के बाद यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की गई और उन्हें उनके गंतव्य सीतापुर के लिए रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रपति मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक, लैंड होते ही हेलीपैड में धंसा हेलीकॉप्टर का पहिया