सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की गोवर्धन पूजा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

UP: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने गौवंश की पूजा कर गायों को गुड़, चना, रोटी व केला खिलाया. उन्हें माला पहनाई और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गोवर्धन पूजा की. इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव के पंच दिवसीय महापर्व की श्रृंखला में आज पावन गोवर्धन पूजा है, यह भारत की कृषि प्रधान व्यवस्था का प्रतीक है.

सीएम योगी ने किन योजनाओं का किया जिक्र?

उन्होंने कहा,”प्रदेश में 16 लाख गौवंश ऐसे हैं जिसे हम प्रदेश सरकार के द्वारा अनुदानित कर रहे हैं या जिनकी सहायता के लिए आज राज्य सरकार खड़ी है. तीन तरह की योजनाएं हैं. राशि गौ आश्रय स्थल की योजना, जिसमें हर गौवंश के लिए सरकार के स्तर पर हम लोग प्रतिमाह 1500 रुपये उपलब्ध करवाते हैं. ऐसे ही सहभागिता योजना है जिसमें किसी भी अन्नदाता किसान के द्वारा अगर गौवंश के संवर्धन और संरक्षण के इस अभियान के द्वारा हर माह उसे प्रति गौवंश का 1500 रुपये दिए जाते हैं. तीसरी योजना कुपोषित परिवारों के लिए हैं जिसके तहत एक ब्याई हुई गाय दी जाती है और हम उन्हें 1500 रुपये महीना इस योजना के तहत देते हैं. 

गोवर्धन योजना से समृद्धि की ओर बढ़े हैं अन्नदाता किसान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में संचालित गोवर्धन योजना से अन्नदाता किसान समृद्धि की ओर बढ़े हैं. प्रदेश में कंप्रेस्ड बायोगैस और इथेनॉल बनाने से अन्नदाता किसानों को गोबर का भी दम प्राप्त हो रहा है. साथ जी ग्रीन ईंधन के माध्यम से प्रदेश के अंदर नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने और पेट्रोल डीजल में खर्च होने वाले भारत धन को बचाने में भी मदद मिल रही है. 

गोवर्धन पूजा भारत की कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था का प्रतीक

सीएम योगी ने कहा कि गोवर्धन पूजा भारत की कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था का प्रतीक है. भारत जैसे कृषि प्रधान देश में गोवंश का महत्व क्या है, यह गोवर्धन पूजा जैसे आयोजन इसे बताते हैं. दीपावली जैसे महापर्व के साथ इस आयोजन को जोड़कर इसकी महत्ता को और भी प्रभावी बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गो पूजन और गोसेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है.

इसे भी पढ़ें:-J&K: जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने गृहमंत्री अमित शाह को दी जन्‍मदिन की बधाई  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *