Happy Basant Panchami 2024: आज देशभर में पूरे धूम-धाम से वसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. हिंदू परंपराओं के मुताबिक, पूरे वर्ष को छह ऋतुओं में बांटा गया है, जिसमें वसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है. वहीं, जिस दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है, उस दिन को वसंत पंचमी पर्व के रूप में मनाया जाता है.
यह दिन मां सरस्वती करे समर्पित होता है. कहा जाता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था. इस मौके पर कला, संगीत और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन को शिक्षा से जोड़कर देखा जाता है और बच्चों को मां सरस्वती के बारे में बताते हुए शिक्षा का महत्व समझाया जाता है. ऐसे में लोग इस दिन एक दूसरे को बधाईयां देते है. इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर माँ सरस्वती की आराधना कर सकते हैं.
Happy Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश
लेकर मौसम की बहार,
आया वसंत ऋतु का त्योहार,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
आओ मिलकर मनाएं वसंत पंचमी का त्योहार.
Happy Basant Panchami 2024
वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो सरस्वती पूजा का दिन.
Happy Basant Panchami 2024
बसंत ऋतु आई, फूलों ने किया स्वागत,
माँ सरस्वती के आशीर्वाद से,
हर कदम पर आपको मिले सफलता का सागर
Happy Basant Panchami 2024
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो वसंत पंचमी का त्योहार.
Happy Basant Panchami 2024
मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
बुरे को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार
Happy Basant Panchami 2024
इसे भी पढ़े:-
Basant Panchami 2024: इस साल कब है वसंत पंचमी, जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Basant Panchami 2024: सरस्वती पूजा के दिन घर ले आए ये चीजें, चमक उठेगा भाग्य