Mahavir Jayanti 2025: महावीर जयंती पर पढ़े उनके कुछ अनमोल विचार, बदल जाएगा जीवन का सार

Mahavir Jayanti 2025: आज देशभर में महावीर जयंती मनाई जा रहा है. यह पर्व चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष की 13वीं तिथि को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मोत्सव की स्मृति में मनाया जाता है. यह पर्व भगवान महावीर के तीन मुख्य सिद्धांतों, अहिंसा, सत्य और करुणा का प्रतीक है. भगवान महावीर का जीवन सभी के लिए प्रेरणा है. उन्‍होंने अपने जीवन में अहिंसा और नैतिक जीवन जीने की सीख दी. ऐसे में चलिए जानते है, उनके जीवन के कुछ प्रेरणादायक विचार…

Mahavir Jayanti 2025: भगवान महावीर के प्रेरणादायक विचार

गुस्से से और गुस्सा पैदा होता है, लेकिन क्षमा और प्रेम से और क्षमा और प्रेम जन्म लेते हैं.

जो धरती, हवा, अग्नि, पानी और पेड़ों का अपमान करता है, वो अपनी ही ज़िंदगी का अपमान करता है.

खुद जीओ और दूसरों को भी जीने दो. किसी को मत दुख दो. हर प्राणी को जीवन प्यारा होता है.

आत्म-नियंत्रण की शुरुआत कुछ तपस्या से करो, जैसे उपवास करना.

ईमानदारी से इंसान के शरीर, मन और वाणी में सच्चाई और तालमेल आता है.

सब मेरे मित्र है, मेरा कोई शत्रु नहीं.

अगर कोई आदत डालनी है, तो पूरी दृढ़ता के साथ डालो जब तक वो आदत पक्की न हो जाए, तब तक बिल्कुल ढील मत दो.

न मारो, न किसी को दुख दो. अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है.

किसी की रोजी-रोटी छीनना पाप है.

किसी भी जीव को चोट मत पहुंचाओ, उसे गाली मत दो, सताओ मत, दास मत बनाओ, अपमान मत करो, या उसे मारो नहीं.

इसे भी पढें:-महावीर जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू- धनखड़ और पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी बधाई


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *