Soap Side Effect: साबुन से चेहरा धोना हो सकता है नुकसानदायक, इन बातों का रखें ध्‍यान

Soap Side Effect:  आज के समय में लोग चेहरा धोने के लिए लोग बाथरुम में रखे साबुन का इस्‍तेमाल करते है। जब भी चेहरा धोने की बात आती है तो हम बाथरूम में रखी साबुन का इस्तेमाल करके उसी से चेहरा साफ कर लेते हैं। चेहरा साफ करने का ये सबसे आसान तरीका है। जबकि आप जानते हैं कि यह बहुत नुकसान होता है बाथरूम में रखी ये साबुन आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा रही है?

अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे। जैसे , चेहरे को साफ करने के लिए हमें साबुन को यूज नहीं करना चाहिए। इसमें कई तरह के केमिकल मिले होते है, जो  चेहरे को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। यहां हम आपको इसी बारे में बताएंगे। 

बिगड़ जाता है त्वचा का पीएच

ज्यादातर लोगों की त्वचा का पीएच 5.5 होता है, जबकि जो बाजार में साबुन मिलती हैं उसका पीएच 9 होता है और कई बार तो उससे ज्यादा भी होता है। इस प्रकार आप अगर चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करेंगे तो इससे चेहरे की त्वचा का पीएच मान  बिगड़ जाएगा। 

प्राकृतिक तेल की होगी कमी

अगर आप हर रोज इसी रूप से चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करती हैं तो इससे धीरे-धीरे चेहरे का प्राकृतिक तेल कम होने लगता है। इसकी वजह से त्वचा  रूखी और बेजान हो जाती है। इसलिए हमेशा साबुन के इस्तेमाल से बचें।

कम उम्र में दिखेंगे बूढ़े

ज्यादा साबुन के इस्तेमाल से कम उम्र में ही चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं। ऐसे में आप जितना कम साबून को यूज करेगी उतना अच्‍छा रहेगा खासतौर पर अगर आपकी त्वचा सहनशील  है तो। 

एलर्जी का खतरा बढ़ेगा

बाजार में मिलने वाली साबुन में कई प्रकार  के केमिकल होते हैं, जिनकी वजह से आपकी त्वचा काफी नुकसान हो सकता है कई बार तो ये परेशानियां और एलर्जी इतनी बढ़ जाती है, जिस कारण से डॉक्टर से सलाह भी लेना पडता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *