Cricket news: भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. टीम को अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 गंवानी पड़ी थी. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उसका क्लीन स्वीप हुआ था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट सीरीज में लगातार मिल रही विफलता के बाद क्रिकेट बोर्ड के किसी टॉप अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर वीवीएस लक्ष्मण से पूछा था कि क्या वह टेस्ट टीम के कोच बनने के इच्छुक हैं.
कोच बनने के लिए इच्छुक नहीं वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने अभी तक टेस्ट कोच बनने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई है. वह इस समय बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में क्रिकेट प्रमुख बने रहने से खुश हैं. भारतीय टीम के साथ अभी जो कोच हैं, उनका करार वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक है. लेकिन टेस्ट में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है. फिलहाल लक्ष्मण कोच बनने के इच्छुक नहीं हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर करेगा सब निर्भर
पीटीआई की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अब सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कैसा प्रदर्शन करती है. भारतीय टीम अगर टी20 विश्व कप बरकरार रखती है या फाइनल में भी पहुंचती है, तो BCCI अपना मन बदल सकता है. भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद उसे अक्टूबर में न्यूजीलैंड का दौरा करना है. फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम जनवरी-फरवरी 2027 में पांच टेस्ट की सीरीज खेलने आएगी.
टेस्ट कोच के तौर पर गंभीर का करियर अनिश्चित
यह समझा जाता है कि बीसीसीआई गलियारों में, अभी भी इस बात पर विचार कर चल रहा है कि क्या गंभीर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 चक्र के बचे नौ टेस्ट के लिए रेड बॉल टीम के कोच के लिए सही व्यक्ति हैं. इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रा होने के बाद, भारत के पास कुछ विदेशी दौरे हैं, जिनमें अगस्त 2026 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट और अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज है. इसके बाद भारत 2027 में ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की सीरीज के लिए मेजबानी करेगी.
इसे भी पढ़ें:-10वीं पास छात्रों के लिए बड़ा मौका, इस राज्य में निकली कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती