ICC T20 Team 2023: आईसीसी रैकिंग में भारत का जलवा, 2023 की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम चार भारतीय शामिल, सूर्यकुमार बने कप्तान

ICC T20 Team 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान चुना गया है. सूर्यकुमार यादव के अलावा तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह मिली है.

बता दें कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमरह जैसे बड़े खिलाड़ियों को इस बार इस टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन ICC ने 11 सदस्यीय टीम में रवि बिश्नोई, यशस्वी जयसवाल और अर्शदीप सिंह जैसे अन्य भारतीय सितारों को शामिल किया है.

ICC T20 Team 2023: ICC की पहली पसंद

सूर्यकुमार और यशस्वी की भारतीय जोड़ी बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर ICC की पहली पसंद थी, जबकि इंग्लैंड के फिल साल्ट तीसरे नंबर पर आए. दरअसल, जयसवाल ने बीते वर्ष अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए पहला मैच खेला और 2023 में 14 पारियों में 159 की स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए.  वहीं दूसरी ओर, साल्ट ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 331 रन बनाए. उस सीरीज में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज से वह 170 रन आगे थे.

इसके अलावा वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन चौथे स्थान पर हैं, वहीं, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन टीम में 5वें स्थान पर हैं. जबकि जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा छठे स्थान पर रहे. युगांडा के अल्पेश रामजानी और आयरलैंड के मार्क अडायर शायद दो ऐसे नाम थे जिनके टीम में शामिल होने की बहुतों को संभावना भी नहीं थी. 

ICC T20 Team 2023: हर 13 गेंदों पर एक विकेट  

वर्ष के दौरान टी20 विकेटों की बात करें तो रमजानी ने 30 मैचों में (केवल 4.77 की इकॉनमी से 55) विकेट लिए, जबकि आयरलैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर अडायर ने 7.42 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए. अडायर ने हर 13 गेंदों पर एक विकेट लिया.

वहीं, भारत के स्पिनर रवि बिश्नोई को गेंदबाजी आक्रमण में जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारवा और भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ  इस टीम में शामिल किया गया. बता दें कि अर्शदीप ने बीते साल भारत के लिए 21 मैचों में 26 विकेट लिए, जबकि बिश्नोई ने पूरे साल में केवल 44 ओवर की गेंदबाजी कर 18 विकेट लिए.

ICC T20 Team 2023: शीर्ष पर भी पहुंचे लेग स्पिनर

वहीं, लेग स्पिनर अपने प्रदर्शन के परिणामस्वरूप गेंदबाजों की ICC T20 रैंकिंग में शीर्ष पर भी पहुंचे. नगारावा ने कुल 15 मैचों में 26 विकेट के साथ वर्ष का समापन किया. उन्होंने प्रति ओवर सिर्फ 5.63 रन दिए और प्रत्येक 12.1 गेंद पर विकेट लिया.

ICC T20 Team 2023: आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, फिल साल्ट, रवि बिश्नोई, सिकंदर रजा, निकोलस पूरन, मार्क चैपमैन, अल्पेश रमजानी, मार्क अडायर, रिचर्ड नगारवा, अर्शदीप सिंह.

इसे भी पढ़े:-Republic Day: परेड का हिस्‍सा बनेंगी फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी, इस फाइटर जेट का प्रदर्शन कर दम दिखाएगा फ्रांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *