JEE Mains 2024: जेईई मेन एग्‍जाम इस दिन से होगा शुरू, परीक्षा से पहले जान लें ये जरूरी नियम    

JEE Mains 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main 2024 Session 1) के पहले सत्र की शुरुआत 24 जनवरी 2024 से हो रही है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने पहले ही जेईई मेन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.

ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि एनटीए ने उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी पर्चियां भी जारी की हैं.

JEE Mains परीक्षा तिथि और गाइडलाइन

JEE Main जनवरी 2024 की परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी को आयोजित की जाएगी. बता दें कि बीआर्क और बीप्लान पेपर के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप 12 जनवरी को जारी की गई थी. जेईई मेन परीक्षा के लिए अब मात्र कुछ ही घंटे बचे हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उन्‍हें अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर जाने से पहले एनटीए द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.

JEE Mains 2024 परीक्षा गाइडलाइन

  • जेईई मेन परीक्षा के दिन उम्मीदवार को अपनी आवंटित सीटों पर ही बैठना होगा.
  • यदि कोई अभ्यर्थियों अपनी सीट बदलता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.
  • वहीं, परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.
  • परीक्षा हॉल खुलने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को अपनी सीट ले लेनी होगी.
  • उम्मीदवार को परीक्षा कक्ष/हॉल में प्रवेश के लिए एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेश पत्र दिखाना अनिवार्य होगा.

JEE Main परीक्षा पैटर्न

जेईई मेन परीक्षा पैटर्न के मुताबिक, जेईई मेन पेपर 2ए में कुल 82 प्रश्न होते हैं, जिसमें सामान्य योग्यता में 50, गणित में 30 और ड्राइंग में 2 प्रश्न होते हैं. जबकि पेपर 2बी में सामान्य योग्यता में 50 प्रश्न, गणित में 30 और योजना में 25 प्रश्न हैं.

इसे भी पढ़े:-UP Police Constable Bharti: सिपाही भर्ती परीक्षा में होगा कड़ा मुकाबला, सफल होने के लिए फॉलों करें ये टिप्‍स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *