IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच करीब डेढ़ महीने से चल रही टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर है. अगर भारत पांचवें टेस्ट मैच को जीत भी लेता है तो वह सीरीज में ज्यादा से ज्यादा 2-2 से बराबरी कर पाएगा. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब रन बरसाए हैं. यह भी एक गजब का आंकड़ा है कि पांचों मैचों में टीम इंडिया ने कुल 3,809 रन बनाए हैं. इनमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान शुभमन गिल का रहा, जिन्होंने सीरीज में 754 रन बनाए.
टीम इंडिया ने बनाए 3,809 रन
पूरी सीरीज में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर बर्मिंघम में आया, जब उसने 587 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. इसी विशाल स्कोर ने टीम इंडिया को बर्मिंघम टेस्ट को 336 रनों से जीतने में मदद की थी.
टीम इंडिया ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 835 रन बनाए. वहीं बर्मिंघम में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 1,014 रन बना डाले. तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 557 रन और चौथे टेस्ट में भारतीय धुरंधरों ने 783 रन बनाए. ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने 620 रन बनाए. इस तरह पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने 3,809 रन बनाए.
तोड़ा 93 साल पुराना रिकॉर्ड
विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत की टीम ने इस सीरीज में 3809 रन बनाए हैं। इससे पहले 1928 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड ने 3757 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है, जिसने 1989 में इंग्लैंड दौरे पर 3877 रन बनाए थे।
किस बल्लेबाज ने बनाए कितने रह?
- शुभमन गिल – 754 रन-4 शतक
- केएल राहुल – 532 रन-2 शतक
- रवींद्र जडेजा – 516 रन-5 अर्धशतक और एक सेंचुरी
- ऋषभ पंत – 479 रन
- यशस्वी जायसवाल – 411 रन
- वाशिंगटन सुंदर – 284 रन
- करुण नायर – 205 रन
- साई सुदर्शन – 140 रन
- आकाशदीप – 80 रन
- ध्रुव जुरेल – 53 रन
इसे भी पढ़ें:-फिर दिखेगा देसी गर्ल का जादू, बॉलीवुड में वापसी को तैयार प्रियंका चोपड़ा?