Bollywood: प्रियंका चोपड़ा अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. हॉलीवुड की कई फिल्मों और शोज़ में शानदार काम करने के बाद उन्होंने दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बना ली है. प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार ‘स्काई इज पिंक’ में देखा गया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद से ही प्रियंका किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आई हैं और उनके प्रशंसक भारतीय फिल्मों में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका जल्द ही संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ से हिंदी सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं.
बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा की वापसी
प्रियंका चोपड़ा को लेकर सामने आई नई अपडेट के अनुसार, वह संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में नजर आ सकती हैं, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की दमदार भूमिका नजर आएगी. यह फिल्म एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसकी पृष्ठभूमि युद्ध के माहौल में रची गई है. भंसाली इस फिल्म को अपनी बाकी फिल्मों की तरह बड़े स्केल और गहराई के साथ बना रहे हैं. वह 2025 के अंत तक इसकी शूटिंग पूरी करने की योजना में हैं. फिल्म को 2026 के मार्च में रिलीज किया जा सकता है.
प्रियंका चोपड़ा के पोस्ट से मिला हिंट
प्रियंका ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला (2013) से अपने डांस नंबर राम चाहे लीला चाहे को ट्रिब्यूट दिया. इसमें खास बात सिर्फ पुरानी यादों को ताजा करना ही नहीं, बल्कि उसके साथ लिखा गया कैप्शन भी था. प्रियंका ने लिखा, “जब संजय सर मेरे पास यह गाना लेकर आए, तो यह एक मुश्किल फैसला था, लेकिन एक फिल्ममेकर के तौर पर उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. उनका क्रिएटिव दिमाग, लज़ीज़ खाने के साथ उनकी पुरानी यादें ताज़ा करने वाली कहानियां, कला और संगीत से लेकर नृत्य तक की बातचीत… बीते ज़माने की खूबसूरती और भविष्य की झलक. और फिर उन्होंने गाना बजाया… और मुझे एहसास हुआ कि मैं वही हूं.”
प्रियंका चोपड़ा का करियर
2003 में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली प्रियंका ने ‘फैशन’, ‘बर्फी’, ‘मैरी कॉम’, ‘डॉन’ और ‘कमीने’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से क्रिटिक्स और दर्शकों, दोनों का दिल जीता. लेकिन शादी और विदेश शिफ्ट होने के बाद, वह हिंदी फिल्मों से दूर हो गईं. हालांकि, अगर प्रियंका अब वापसी करती हैं, तो यह उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. 2015 में अमेरिका शिफ्ट होने के बाद से, प्रियंका ने केवल दो हिंदी फिल्मों में काम किया है. वह आखिरी बार 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ में नजर आई थीं.
इसे भी पढ़ें:-केदारनाथ यात्रा फिर से हुई शुरू, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह