मरणोपरांत कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले बिहार के तीसरे व्‍यक्ति होंगे पूर्व सीएम

Bharat Ratna: आज यानी 24 जनवरी को दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जंयती है. इस दौरान एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने उन्‍हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’  देने का ऐलान किया है. इस सम्‍मान से नवाजे जाने के बाद सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले वो तीसरे व्‍यक्ति होंगे. उनसे पहले प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को यह सम्मान दिया गया था.

सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले बिहार के तीसरे व्यक्ति

दरअसल, कर्पूरी ठाकुर पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे. बता दें कि केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों और कभी-कभी भारत रत्न का एलान करती है. लेकिन एस बार गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले ही सरकार ने भारत रत्न के बारे में एलान कर दिया है.  24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा हुई है.

Bharat Ratna: कर्पूरी ठाकुर के बेटे ने कही यह बात

कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने कहा कि मैं सरकार को यह फैसला लेने के लिए बिहार के 15 करोड़ लोगों की ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं.

Bharat Ratna: अब तक 48 लोगों को मिल चुका है यह सम्मान

बता दें कि करीब 68 साल पहले शुरू हुए इस सर्वोच्च सम्मान से अब तक 48 हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है. पहली बार वर्ष 1954 में आजाद भारत के पहले गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राज गोपालाचारी, वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन और सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दिया गया था.

Bharat Ratna: 10 साल में छठी हस्ती, जिसे मिलेगा सम्मान

वहीं, मोदी सरकार के करीब 10 साल के कार्यकाल में अब तक पांच हस्तियों को सर्वोच्च सम्मान दिया जा चुका है और अब कर्पूरी ठाकुर यह सम्मान पाने वाले छठे व्यक्ति होंगे. बता दें कि दिवंगत प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख से पहले मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में साल 2015 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को यह सर्वोच्च सम्मान दिया गया था.

इसे भी पढ़े:-Budget 2024: 1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट,NPS को लेकर हो सकता है अहम फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *