बिहार में 51 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाएगा चुनाव आयोग, स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान को लेकर बड़ा अपडेट

Bihar: बिहार में जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि राज्यभर में 51 लाख मतदाताओं के नाम वोटर  लिस्ट से हटाए जाएंगे. सर्वे में 18 लाख मतदाता मृत पाए गए हैं और 26 लाख स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए, लगभग 7.5 लाख मतदाता कई जगहों पर पंजीकृत पाए गए.

या फिर किसी का नाम डेटा में गड़बड़ी की वजह से हटा दिया गया है. कहीं इस लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो नहीं शामिल. क्या है यह पता लगाने का तरीका चलिए आपको बताते हैं वोटर लिस्ट में आपका नाम बना हुआ है या नहीं. इस प्रोसेस को करें फॉलो. 

SIR परीक्षण में 18 लाख मृतकों के नाम सामने आए

भारतीय चुनाव आयोग ने ये जानकारी मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. चुनाव आयोग ने कहा कि SIR परीक्षण में जो तथ्य सामने आए हैं, उनमें 18 लाख मृतकों के नाम पाए गए हैं. 26 लाख लोग दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं. 7 लाख लोगों ने दो जगह अपने वोटर आईडी कार्ड बनवा रखे हैं. इस तरह कुल 51 लाख लोगों के नाम बिहार की वोटर लिस्ट से हटाया जाएगा.

कैसे चेक करें अपना नाम?

चुनाव आयोग चुनाव से पहले स्पेशल रिविजन के तहत करीब 51 लाख नाम हटाने जा रहा है. इन 51 लाख लोगों में 18 लाख ऐसे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. 26 लाख लोग अपना विधानसभा क्षेत्र बदल चुके हैं. जबकि करीब 7 लाख लोगों के नाम दो जगह वोटर लिस्ट में दर्ज हैं. लेकिन कई बार तकनीकी गड़बड़ी या गलत जानकारी के चलते सही वोटर्स के नाम भी हट सकते हैं. 

इसलिए जरूरी है कि बेवजह की परेशानी से बचने के लिए आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर लें. इसके लिए आपको  https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर Search in Electoral Roll के ऑप्शन से नाम चेक करें. इसमें आप EPIC नंबर या नाम से सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा आप  Voter Helpline App के जरिए भी चेक कर सकते हैं. 

वोटर लिस्ट में ऐसे जुड़वा सकते हैं दोबारा नाम

अगर आप बिहार के निवासी है और पूरी तरह पात्रा हैं. लेकिन बावजूद इसके आपका नाम वोटर लिस्ट से हट गया है. तो आप अपना नाम दोबारा जुड़वा सकते हैं. इसके लिए आपको https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर Form-6 भरना होगा. इस फॉर्म में अपना नाम, पता, जन्मतिथि जैसी जानकारी भरनी होगी और साथ में कोई वैलिड आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट अपलोड करें. आवेदन सबमिट करने के बाद आपके पते पर बीएलओ वेरिफिकेशन के लिए आ सकता है. अगर दी गई जानकारी सही पाई गई तो कुछ ही दिनों में आपका नाम फिर से वोटर लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा.

97.30% मतदाता भर चुके हैं फॉर्म

चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में 7.89 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 97.30% ने अब तक अपने गणना फॉर्म (Enumeration Forms) जमा कर दिए हैं. ये फॉर्म 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारंभिक मतदाता सूची में शामिल होने के लिए आवश्यक हैं. केवल 2.70% मतदाताओं ने अभी तक फॉर्म जमा नहीं किए हैं. आयोग ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और समावेशी बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए हैं, जिसमें 98,500 से अधिक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट (BLA) शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:-हरियाणा के हथिनीकुंड से छोड़ा गया 54,000 क्यूसेक पानी, दिल्ली पर मंडरा रहा खतरा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *