Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर है. इसी वजह से पीएम मोदी लगातार बिहार में बने हुए हैं और धुआंधार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. शनिवार (8 अक्टूबर) को वह बिहार के सीतामढ़ी में थे. यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान महागठबंधन पर निशाना साधते हुए एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का आभार भी जताया.
65 वोल्ट का झटका लगा- पीएम मोदी
सीतामढ़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राजद और कॉंग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है. पहले चरण में बिहार ने कमाल कर दिया है.’ आगे सम्बोधन में उन्होंने कहा कि ‘RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ-साफ दिखता है. आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए. आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं’.
चारों तरफ ये चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, NDA को चुना है. बिहार की बहनों-बेटियों ने भी NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है. “
‘नौजवानों ने विकास और NDA को चुना’
पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है. चारों तरफ ये चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, NDA को चुना है. बिहार की बहनों-बेटियों ने भी NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है. पीएम मोदी ने सीतामढ़ी के माहौल को दिल को छूने वाला बताते हुए नारा दिया: “नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार.”
विकास और निवेश पर जोर
पीएम ने दावा किया कि अब निवेशक बिहार आने के लिए उत्सुक हैं. राज्य में बेहतर सड़कें, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बन रही है. उन्होंने कहा कि बिजली के नए कारखाने बन रहे हैं, और रीगा चीनी मिल फिर से शुरू हो गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में ऐसी और मिलें तथा फैक्ट्रियां बनाने का काम और तेज़ी से आगे बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें:-पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का 98वां जन्मदिन आज, PM मोदी ने दी बधाई